स्कूल शिक्षा विभाग:शिक्षा मंत्री सिंगला ने नए भर्ती किए गए 2527 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने शुरू किए

संगरूर3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • सरकारी स्कूल के अध्यापकों की आधुनिक सिखलाई संबंधी वर्चुअल लांच प्रोग्राम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री

शिक्षा मंत्री विजयइंदर सिंगला ने कहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुआई में स्कूल शिक्षा विभाग ने सिखलाई व मार्गदर्शन के मकसद से राज्य के बेहतरीन अदारों के साथ अपना तालमेल मजबूत करने का फैसला किया है। जिससे शैक्षणिक, खेल व स्कॉलरशिप के क्षेत्र में छात्रों को लाभ मिलेगा।

शिक्षा मंत्री सिंगला शुक्रवार को जिला प्रबंधकीय परिसर में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस मोहाली द्वारा सरकारी स्कूल के अध्यापकों की आधुनिक सिखलाई संबंधी वर्चुअल लांच प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान सिंगला ने वर्चुअल प्रोग्राम दौरान नए भर्ती किए गए 2527 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटने की शुरूआत की। मंत्री सिंगला ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए सुधारों के चलते पंजाब ने पूरे देश में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में पहला स्थान हासिल किया है।

उन्होंने कहा सरकार, अध्यापक, अधिकारी व शिक्षा विभाग का अन्य स्टाफ आने वाले सालों में भी पंजाब को पहले स्थान पर रखने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मुश्किल समय दौरान काफी मुश्किलों के बावजूद अध्यापकों ने छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा को यकीनी बनाया। इस दौरान उन्होंने आईएसबी मोहाली का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह शिक्षा विभाग के लिए गर्व की बात है कि देश की एक प्रमुख संस्था ने प्रिंसिपलों और सरकारी स्कूल मुखियों को पेशेवर सिखलाई मुहैया करवाने के लिए अपनी सहायता दी है।

उन्होंने कहा शिक्षा विभाग इस प्रोग्राम को राज्य के सभी अध्यापकों के लिए शुरू करेगा क्योंकि यह उनकी योग्यता और अध्यापन के हुनर में बढ़ोतरी करेगा।सिंगला ने बताया कि भारतीय इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी ने स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से पंजाब लोक सेवा कमिशन के जरिए सीधे तौर पर भर्ती सरकारी हाई स्कूल के हेडमास्टरों के लिए अगुवाई व प्रेरणा विषय पर कई सिखलाई वर्कशाप आयोजित की।

यह वर्कशाप बीआईपीपी द्वारा विभाग के साथ मिलकर शुरू किए एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट पंजाब में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का हिस्सा है। उन्होंने कहा पहली बार है जब इस किस्म की सिखलाई बड़े स्तर पर योजनाबद्ध की घई है और राष्ट्रीय माध्यमिक स्कूल अभियान अधीन 317, कुल 152 प्रिंसिपल, 672 मुख्य अध्यापकों को सिखलाई दी गई है।

उन्होंने कहा इस पहल को अगले स्तर पर ले जाने के लिए विभाग ने एक ऑनलाइन सिखलाई मड्यूल तैयार किया है जोकि राज्य भर से 10 हजार से अधिक स्कूल मुखियो, प्रिंसिपलों, लेक्चरार, बीईपीओ, सीएचटी और एचटी तक पहुंच के लिए उपलब्ध होगा। इसका मकसद स्कूल प्रिंसिपलों में समर्था को बढ़ाना है। इस मौके पर डीसी रामवीर, कांग्रेस नेता दामन थिंद बाजवा व अन्य मौजूद थे।

ऑनलाइन अध्यापक ट्रांसफर नीति लागू
नए भर्ती अध्यापकों को बधाई देते हुए शिक्षा मंत्री सिंगला ने उन्हें एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए छात्रों को तैयार करने संबंधी अपनी डयूटी तनदेही के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा अध्यापकों को पारदर्शी प्रशासनिक प्रणाली प्रदान करने के लिए कांग्रेस सरकार ने ऑनलाइन अध्यापक ट्रांसफर नीति लागू की है जिसके तहत पूरी तरह अध्यापकों की कार्यशैली के आधार पर ट्रांसफर की जाती है।
इस मौके मुख्य सचिव पंजाब विनी महाजन ने कहा कि पंजाब सरकार ने स्कूल शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए कई नए प्रयास किए है। जिससे ग्रामीण छात्रों को पेशेवर हुनर देने के लिए एक मंच मुहैया करवाने में सहायता मिली है। उन्होंने कहा सरकार ने स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में तबदील करने के लिए छात्रों को स्मार्ट फोन के अलावा स्कूलों को एलईडीज व टैबलेट की उपलब्धता को यकीनी बनाया है।

उन्होंने अध्यापकों के योगदान की सरहाना करते हुए कहा कि अध्यापक भाईचारे ने स्मार्ट स्कूल मुहिम में सरगर्मी से हिस्सा लिया है जिसके नतीजे से स्कूल शिक्षा के सभी क्षेत्रों में सकारात्मक नतीजे सामने आए है। इस दौरान शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि इन सर्विस ट्रेनिंग का मकसद स्कूल प्रिंसिपलों की समर्था को बढ़ाना है ताकि वह स्कूल में एक बेहतर शिक्षा प्रणाली का माहौल बना सके।

    Top Cities